मेरी तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा
तेरा वादा तो नहीं हूँ जो बदल जाऊँगा
मुझको समझाओ न मेरी जिंदगी के असूल
एक दिन मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा।😭😭
“
”
ठुकरा के उसने मुझे कहा कि मुस्कुराओ
मैं हंस दिया सवाल उसकी ख़ुशी का था
मैंने खोया वो जो मेरा था ही नहीं
उसने खोया वो जो सिर्फ उसी का था।😭 💔 😢
“
”
हम तो तेरे दिल की महफ़िल सजाने आए थे
तेरी कसम तुझे अपना बनाने आए थे
किस बात की सजा दी तुने हमको बेवफा
हम तो तेरे दर्द को अपना बनाने आए थे।💔 💔 😭
“
”
लगाया है जो दाग तूने हमें बेवफ़ा सनम
हाय मेरी पाक मुहब्बत पर
लगाये बैठे हैं इसे अपने सीने से हम
प्यार की निशानी समझ कर।
“
”
दो दिलों की धड़कनों में एक साज़ होता है
सबको अपनी-अपनी मोहब्बत पर नाज़ होता है
उसमें से हर एक बेवफा💔 नहीं होता
उसकी बेवफ़ाई के पीछे भी कोई राज होता है!😭😭
“
”
हर धड़कन में एक राज़ होता है
बात को बताने का एक अंदाज़ होता है
जब तक ठोकर न लगे बेवाफ़ाई की
हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है।💔 😢
“
”
जनाजा मेरा उठ रहा था
फिर भी तकलीफ थी उसे आने में
बेवफा घर में बैठी पूछ रही थी
और कितनी देर है दफनाने में!
“
”
उसके चेहरे पर इस कदर नूर था
कि उसकी याद में रोना😭 भी मंज़ूर था
बेवफ़ा भी नहीं कह सकते उसको फराज़
प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था।💔 😢
“
”
ऐसा नहीं कि आप हमें याद नहीं आते
माना कि जहाँ के सब रिश्ते निभाये नहीं जाते
पर जो बस जाते हैं दिल में वो भुलाए नहीं जाते
बेवफाओं से हर तरह के रिश्ते निभाये नहीं जाते।
“
”
वफाओं की बातें की हमने जफ़ाओं के सामने
ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने
उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें
मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने।😭😭