पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए
क्यूंकि शाबासी और धोखा
दोनों पीछे से ही मिलते हैं.
“
”
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी.
“
”
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.
“
”
लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं.
“
”
अजीब दस्तूर है ज़माने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में
और बुरी यादें दिल में रखते है.!
“
”
जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!
“
”
ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है.
“
”
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों.
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है.
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं.
“
”
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा.
“
”
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”