“
”
मुझमे कमियां बहुत सी होगी मगर,
एक खूबी भी है, मैं किसी से रिश्ता,
मतलब के लिए नहीं रखता।
“
”
इसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अंदाजा,
वो मुझे सलाम करते हैं जिन्हें तू सलाम करता है।
“
”
हमसे मोहब्बत का दिखावा न किया कर !
हमे मालुम है तेरे वफा की डिगरी फर्जी है !!
“
”
बस तुम्हेँ पाने की तमन्ना नहीँ रही !
मोहब्बत तो आज भी तुमसे बेशुमार करतेँ हैँ !!
“
”
ज्यादा फर्क नही रखा खुदा ने हम दोनों के बीच !
तुझे चाहने वाले बहुत है तो मुझे ठुकराने वाले बहुत !
“
”
अच्छे लगे जो तुम सो हमने बता दिया !
नुक्सान ये हुआ की तुम मगरूर हो गए !!
“
”
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं पर दहशत हमेशा शेर की रहती है.
“
”
वाक़िये तो अनगिनत हैं ज़िंदगी के, समझ नहीं आता कि किताब लिखूँ या हिसाब लिखूँ.
ऐसे ही और ऐटिटूड स्टेटस पड़ने के लिए नीचे दबाये
ऐसे ही और ऐटिटूड स्टेटस पड़ने के लिए नीचे दबाये