“
”
काश मैं उसे पाने की जिद ना करता तो,
आज मैं यूं दर्द में तड़पता ना रहता..!!
“
”
जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो उसकी आंखें ही नहीं उसका दिल भी रोता है..!!
“
”
तुम लाख दुआ कर लो मुझसे दूर जाने की,
मेरी दुआ भी उसी खुदा से है तुझे मेरे करीब लाने की..!!
“
”
सोचा था की तुम औरो की तरह बेवफा नहीं निकलोगे,
पर तुमने तो बेवफाई की हद ही पार कर दी..!!
“
”
किसी का दिल तोड़ना बहुत आसान होता हैं साहब पर,
उसी दिल को फिर से जोड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है..!!
“
”
जितनी उम्मीद मैं लोगो से लगाए रखता हूँ,
उतना ही खुद को मैं दर्द में देखता हूँ..!!
“
”
वो खामोश होता था तो हम तड़प जाते थे,
आज हम खामोश हुए तो उस ने हाल तक ना पूछा..!!
“
”
इतना दर्द तो मुझे गहरी सी गहरी चोट लगने पर भी नहीं हुआ,
जितना दर्द तेरी ख़ामोशी ने मुझे दिया है..!!
“
”
मतलब का प्यार था तो पहले ही बता देते,
कम से कम खुद को सँभालने का मौका तो मिल जाता हमें..!!
“
”
तेरी याद आज भी मुझे उतनी ही आती हैं,
तेरी बेवफाई से मुझे आज भी नींद ठीक से नहीं आती हैं..!!
ऐसे ही और ऐटिटूड स्टेटस पड़ने के लिए नीचे दबाये
ऐसे ही और ऐटिटूड स्टेटस पड़ने के लिए नीचे दबाये