“
”
मैं भी हुआ करता था वकील इश्क वालों का कभी…नज़रें उस से क्या मिलीं आज खुद कटघरे में हूँ…!!
“
”
ये इश्क़ एक जुआ है बताओ क्या खेलोगे ? समझ लो दाव पर सब कुछ लगाना पड़ता है…!!
“
”
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम…!!
“
”
फिर मैं बर्बाद भी हो जाओ ,तो हो जाने दो,
एक हसरत है के वो मेरा मुकद्दर बन जाए..! !
“
”
तमन्ना थी कि कोई टूट कर चाहे हमे मगर अफसोस हम खुद ही टूट कर बिखर गये किसी को चाहते -चाहते…!!
“
”
मै सूरज के साथ रहकर भी भूला नही अदब
लोग जुगनू क साथ पाकर भी मगरूर हो गए …!!
“
”
यहाँ लोग अपनी गलती नहीं मानते तो किसी को अपना कैसे मान लेंगे..!!😢
“
”
हमें दोस्तो को दिल में और दुश्मनों को दिमाग रखने कि आदत है मेरी |
ऐसे ही और ऐटिटूड स्टेटस पड़ने के लिए नीचे दबाये
ऐसे ही और ऐटिटूड स्टेटस पड़ने के लिए नीचे दबाये