“
”
स्कूल का वो बस्ता, मुझे फिर से थमा दे “माँ”,
ये जिंदगी का सफ़र मुझे बहुत मुश्किल लगता हैं..!!
“
”
बदलते हुए लोगो के बारे में आखिर क्या कहूँ मैं?
मैंने तो अपना ही प्यार किसी और का होते देखा हैं..!!
“
”
जब लोग बदल सकते हैं,
तो किस्मत क्या चीज है..!!
“
”
मोहब्बत और नौकरी में कोई फर्क नहीं,
इंसान करता रहेगा, रोता रहेगा पर छोड़ेगा नहीं..
“
”
याद हैं मुझे मेरी गलती, एक तो मोहब्बत कर ली,
दूसरी तुमसे कर ली, तीसरी बेपनाह कर ली..!!
“
”
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे है हम,
जिसके कभी हो ही नही सकते उसी के हो रहे है हम।
“
”
कभी किसी की गोद में सिर रख कर मत सोना,
क्योंकि जब छोड़ कर जाता है तो रेशम के तखिये पर भी नींद नही आती।
“
”
शीशे, यादें, सपने, रिश्ते
कब कहाँ टूट जाए कुछ नहीं पता.
“
”
तू मुझे कहीं लिख कर रखले,
तेरी बातों से मैं निकलता जा रहा हूँ.
“
”
तू मुझे कहीं लिख कर रखले,
तेरी बातों से मैं निकलता जा रहा हूँ.
ऐसे ही और ऐटिटूड स्टेटस पड़ने के लिए नीचे दबाये
ऐसे ही और ऐटिटूड स्टेटस पड़ने के लिए नीचे दबाये