"हर बदले हुए लोगों ने वक्त को बहुत करीब से बदलते देखा है। अपनों को अमीर और अपने आप को गरीब होते देखा है। तू किसी की दशा पर मत हस, दुनियां ने बहुत अमीरों का दुर्दशा होते देखा है।"
“
”
"जैसा करोगे वैसा मिलेगा। ये मैं नहीं, कर्मा कहती है।"
“
”
"एक लम्हें में सिमट आया सदियों का सफ़र, ज़िन्दगी तेज़ बहुत तेज़ चली हो जैसे..."
“
”
"हर चीज का जवाब मिलता यहां, बस पूछने वाले की नियत सही होनी चाहिए।"
“
”
"जो हमारी बातें आंखों से समझ ले, किसी ऐसे शख्स से मिलवाइए, जहां सब बराबर हो ऐसी दुनिया बनाइए, क्यों होती है इतनी ऊंच-नीच इस दुनिया में, कभी तो लोगों की दिल की बात लोगों के दिल तक पहुँचाइये।"
“
”
"ज़माने बीत गए जब हम अपने गांव से निकले, लेकिन आज तक गांव हम से नहीं निकल पाया।"
“
”
"मैं खुद भी सोचता हूँ, ये क्या मेरा हाल है। जिसका जवाब चाहिए, वो क्या सवाल है।"
“
”
"उसने हमें सज़ा दी, कुछ तो हम भी उसे सज़ा दें। दिल ने कहा तस्वीर जो कैद है तेरे सीने में उसे हटा दे।
“
”
"रिश्ते ढूंढने पड़ते हैं यहां इश्तेहारों में, इंसान भी बिकते हैं यहां बाज़ारों में II"
“
”
"साथ बैठने की काबिलियत अब रही नहीं हम में, इसलिए दूर से खैरियत पूछ लिया करते है II"